Episode 184

May 09, 2024

00:20:51

अंबानीअदाणी पर क्यों चुप है बीजेपी

Hosted by

Ravish Kumar
अंबानीअदाणी पर क्यों चुप है बीजेपी
रेडियो रवीश
अंबानीअदाणी पर क्यों चुप है बीजेपी

May 09 2024 | 00:20:51

/

Show Notes

May 09, 2024, 03:05PM May 09, 2024, 03:05PM आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई रैली नहीं की। इसका मतलब है कि आज उन्होंने कोई झूठ नहीं बोला, आज उन्होंने किसी समुदाय के खिलाफ नफ़रती बात नहीं की और ना आज उन्होंने मुसलमान का नाम लिया। 2024 के चुनाव में यह ग़ज़ब का दिन है। इस दिन को ग़ैर झूठ दिवस, गैर नफ़रती दिवस और गैर मुसलमान दिवस के रुप में याद किया जाना चाहिए। हमारे पास कोई सूचना नहीं है कि प्रधानमंत्री ने आज रैली क्यों नहीं की, न ही उन्होंने इस बारे में कोई ट्वीट किया है। बड़ी बात यह है कि रैली नहीं करने के कारण आज उन्होंने कोई झूठ नहीं बोला है। कल के अखबारों में यही हेडलाइन छपनी चाहिए। आप कल चेक कीजिएगा।

Other Episodes