Episode 39

April 16, 2024

00:18:43

दिल्ली की टनल से जान का ख़तरा

Hosted by

Ravish Kumar
दिल्ली की टनल से जान का ख़तरा
रेडियो रवीश
दिल्ली की टनल से जान का ख़तरा

Apr 16 2024 | 00:18:43

/

Show Notes

February 07, 2024, 10:48:34 19 जून 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के पास एक टनल का उदघाटन किया। उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री ने इस पाताल पुल को लेकर जम कर तारीफों के पुल बांधें मगर अब उस पाताल पुल में कई तरह की खराबियां सामने आ गईं हैं। कई जगहों से दरक गया है और इसमें पानी लीक करने लगा है। अब PWD ने निर्माण करने वाली कम्पनी L&T को इस बारे में नोटिस भेज दिया है और 500 करोड़ रुपए हर्जाने के रूप में भरने को कहा है। जब ये टनल बनाई गई थी तब इसे आत्मनिर्भर भारत का एक नायाब नमूना कहा गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि रविवार को ट्रैफ़िक रोक कर बच्चों को यहाँ की गई सजावट दिखाई जाए, सांसद पैदल चलें और इसे आर्ट गैलरी के रूप में देखें। आज 920 करोड़ की लागत से बनी इस टनल से गुज़रने पर जान का ख़तरा है, ऐसा ख़ुद PWD ने कहा है। सवाल है कि जब इसके निर्माण का श्रेय केंद्र की सरकार ने लिया था तो इसकी बदहाली की ज़िम्मेदारी किस पर डाली जानी चाहिए?

Other Episodes